Nitin Gadkari ने जब रद्द कर दिया था Reliance का Tender, तो नाराज हुए थे बाल ठाकरे | वनइंडिया हिंदी

2021-12-18 326

Union Road Transport Minister Nitin Gadkari interacted with investors at an event organized on the occasion of investment in Highways, Transport and Logistics in Mumbai. Gadkari appealed to the investors to invest openly in the infrastructure sector of the country. That there are many investment options in the infrastructure sector, from highways to logistics parks, ropeways, warehousing zones.Addressing the program, Gadkari recalled his tenure as PWD minister of Shiv Sena-BJP government in Maharashtra in 1990. He said that during that time I had rejected a tender submitted by Reliance. Dhirubhai Ambani was upset and started raising questions. Gadkari said that not only this, my colleague minister and then Chief Minister Manohar Joshi also got angry with me. Gadkari said that Balasaheb Thackeray had also asked me in this matter. Why did I reject that tender?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में हाईवे, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक में निवेश के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में निवेशकों से संवाद किया.गडकरी ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेशकों से दिल खोलकर निवेश की अपील की.गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में हाईवे से लेकर लॉजिस्टिक पार्क, रोपवेज, वेयरहाउसिंग जोन समेत निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं...गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 1990 में महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल को याद किया.उन्होने कहा कि उस दौरान मैने रिलायंस की ओर से पेश एक टेंडर को रिजेक्ट कर दिया था.मेरे इस फैसले से धीरूभाई अंबानी परेशान हो गए थे और सवाल उठाने लगे.गडकरी ने कहा कि इतना ही नहीं, मेरे सहयोगी मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर जोशी भी मुझसे नाराज हो गए थे.गडकरी ने कहा कि इस मामले में बाला साहेब ठाकरे ने भी मुझसे पूछा था कि मैने वह टेंडर क्यों ठुकराया था.

#Nitin gadkari #reliance #road and saftey minister

Nitin gadkari, nitin gadkari news, nitin gadkari news today, nitin gadkari infrastructure, nitin gadkari reliance, investors, investors in india, road and saftey minister, नितिन गडकरी, निवेशक सम्मेलन, रोड एंड सेफ्टी मिनिस्ट्री, one india, one india hindi, one india news, वन इंडिया हिंदी, वन इंडिया हिंदी, वन इंडिया न्यूज़